Menu
blogid : 12215 postid : 3

बदरी की अभिलाषा

SHABDARCHAN
SHABDARCHAN
  • 39 Posts
  • 30 Comments

नवयौवना एक बदरी ने एक दिवस प्रस्थान किया

देवराज अपने इन्द्र को झुककर के प्रणाम किया।

जाओ कहीं भी प्यारी बदरी अपना हमें पता देना

जहाँ कहीं भी बरसोगी तुम,.. हमें ज़रा बता देना।

नभ में उड़ती बदली हूँ मैं,कभी श्वेत कभी कजली हूँ मैं

कभी चूमती शीर्ष क्षितिज को, धरा के लिए पगली हूँ मैं।

चाह मेरी बस इतनी सी है,इसी बात पर हरषुगीं मैं

जहाँ खिलेंगें पुष्प प्रेम के सिर्फ़ वहीँ पर बरसूँगी मैं।’

-पी.के.आर्य

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply